आप की राय सदैव महत्त्वपूर्ण है और लेखक को बनाने में इसकी कारगर भूमिका है।
पृष्ठ
▼
आँखों में खुश हो लेना
आँखों में खुश हो लेना दिल में थोड़ी-सी उदासी बचाना जरूर जब कोई ताजा खिला फूल दे ▬ तुम गहरी मुस्कान से उसे देखना आँखों में खुश हो लेना दिल में थोड़ी-सी उदासी के लिए जगह बचाना हालाँकि यह थोड़ा मुश्किल है, फिर भी याद कर लेना उस डाली को जिस पर यह फूल खिला हो याद कर लेना उस माली को जिसके बच्चे की खलखिलाहट उधार लेकर फूल खिला करता है थोड़ी-सी उदासी के लिए जगह बचाना थोड़ा-सा आसान हो जायेगा, शायद
▬▬ हाँ, अभी तो जरूरत नहीं लेकिन लंबे सफर में कभी उदासी भी बहुत काम आती है नमक की तरह, उसे थोड़ा ही सही पर बचाना जरूर
ओ मेरे हमसफर जब कोई ताजा खिला फूल दे तुम गहरी मुस्कान से उसे देखना आँखों में खुश हो लेना दिल में थोड़ी-सी उदासी के लिए जगह बचाना जरूर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें