पृष्ठ

सबसे बड़ा अपराध

सबसे बड़ा अपराध
▬▬▬▬
हम 
क्या चाहते हैं ?

सिर्फ यह कि
कपड़ों से लदा शरीर
हमें नंगा न लगे

हम 
क्या चाहते हैं ?

सिर्फ यह कि
पेट भर कर 
खाने का काम
हमें दो नंबर का धंधा न लगे

मगर अफसोस
यह जो छोटी-सी साध है
सरकार की नजर में
सबसे बड़ा अपराध है  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें