आप की राय सदैव महत्त्वपूर्ण है और लेखक को बनाने में इसकी कारगर भूमिका है।
पृष्ठ
▼
वह मेरा नहीं है
वह मेरा नहीं है!
➖➖➖
सपने में ही मिल लेता था, ख्वाब जो षडयंत्र वह मेरा नहीं है
तकनीकी सलाम आदमी बेदखल जिससे वह यंत्र मेरा नहीं है
चुनाव दर चुनाव जो भटकता रहा, वह जनतंत्र मेरा नही है
जो देवता को ही विदा कर दे ऐसा तो कोई मंत्र मेरा नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें