पृष्ठ

सच कहता हूँ, डर लगता है

सच कहता हूँ, डर लगता है
जी! सच कहते हुए डर लगता है।

डर लगता है
उनको फूल देते हुए जो खडगहस्त हैं
डर लगता है
रंगों की बात चलने पर
एलर्जी का डर लगता है

डर लगता है
मचलते हुए देखकर
घर के चिराग से
घर को आग लग जाने का
डर लगता है

डर लगता है
उत्सव में उत्तेजना से
डर लगता है।

सच कहता हूँ, डर लगता है
जी! सच कहते हुए डर लगता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें