पृष्ठ

बहुत है, अभी बहुत है

बहुत है, अभी बहुत है
---------
अभी चेहरे पर आब बहुत है
मरियल-सा खावाब बहुत है

जली रस्सी रोआब बहुत है
सूखी आंख सैलाब बहुत है

बेगैरत नकली ताव बहुत है
दिखता कम? घाव बहुत है

बेचो अभी असबाब बहुत है
कर लो अभी हिसाब बहुत है

ये पाउच में इंक्लाब बहुत है
मरता देश जिंदाबाद बहुत है

यही तो है जिंदगी

यही तो है जिंदगी
---
कभी तुम जीत गये तो
कभी मैं हार गया।
कभी मैं हार गया तो
कभी तुम जीत गये।

तुम हर हाल में जीत गये।
मैं हर हाल में हार गया।

यही तो है जिंदगी।
जिंदगी इतनी हसीन कभी न थी।

अंततः सभी अंततोगत्वा होते हैं

अंततः सभी अंततोगत्वा होते हैं
____
कुछ आते हैं
कुछ आ जाते हैं
कुछ कृतज्ञतापूर्वक आते हैं
कुछ कृपापूर्वक आ जाते हैं
जैसे भी आते हैं
अंततः सभी अंततोगत्वा होते हैं
यही है, क्या यही है - जीवन!