बहुत है, अभी बहुत है
---------
अभी चेहरे पर आब बहुत है
मरियल-सा खावाब बहुत है
जली रस्सी रोआब बहुत है
सूखी आंख सैलाब बहुत है
बेगैरत नकली ताव बहुत है
दिखता कम? घाव बहुत है
बेचो अभी असबाब बहुत है
कर लो अभी हिसाब बहुत है
ये पाउच में इंक्लाब बहुत है
मरता देश जिंदाबाद बहुत है