पृष्ठ

कटी हुई जमीन के हवाले से



कटी हुई जमीन के हवाले से
मैं आपको सिर्फ एक गमला दिखाना चाहता हूँ
एक बड़ा-सा गमला, जिसमें फूलों से लदा पौधा मुस्कुरा रहा है

इस पौधे की मुस्कान को
आवश्यकतानुसार कहीं भी
ले जाया जा सकता है, हाँ फूलों की मुस्कान पर
एतराज नहीं उठाया जा सकता है

मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूँ कि
सततल्ले के छजे से लटकाई गई मुस्कान का राज यह है कि
जमीन को काटकर गमले में कैद कर दिया गया है
और कटी हुई जमीन के हवाले से कहा जा रहा है कि
फूलों की मुस्कान के लिए जमीन का होना कत्तई जरूरी नहीं है

मैं आपको सिर्फ ण्क गमला  दिखाना चाहता हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें