पृष्ठ

चलना एक तमीज है

चलना एक तमीज है

वे भी बायें से चल रहे हैं
मैं भी बायें से चल रहा हूँ
हम एक दूसरे से दूर हैं
क्योंकि हमारी दिशाएँ विपरीत हैं

वे दायें से चल रहे हैं
उनके दोस्त भी दायें से चल रहे हैं
वे एक दूसरे के करीब हैं
हालाँकि उनकी भी दिशाएँ विपरीत हैं

मैं ने सीखा कि
चलना एक तमीज है

कोलख्यान परिचय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें