पृष्ठ

सजा कबूल है

सजा कबूल है
**********
जाने क्यों लगता है कि
आप के मुस्कुराने से
दिन सँवर जाता है
मेरे मन का आकाश
सिमटकर मेरी जमीन को
छू लेता है

एक बार मुस्कुराओ न
यह गुजारिश
अगर गुनाह है तो
गुनाह सही
सजा कबूल है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें