पृष्ठ

बादल मेरी आँख उधार ले गया है

है बारिश में भीगने की तमन्ना, उनको मुबारक
हो खबर कि बादल मेरी आँख उधार ले गया है

बिजलियाँ तड़पती हैं, ये तड़प उनको मुबारक
हाँ मौसम विभाग का हाकिम पगार ले गया है

अब बूँदों का पत्थर पर गिरना उनको मुबारक
हल-बैल खेत में हाँक कर, दिलदार ले गया है

हर चीज में है पानी की चमक उनको मुबारक
आँख का पानी तो छीनकर, बाजार ले गया है

गर्मी का मौसम, पुरजोर ठंढक उनको मुबारक
मिस्त्री की जेब काटकर, तो औजार ले गया है

लंबा-चौड़ा बैलेंस शीट है, जो उनको मुबारक
सच हमारा अमन चैन तो, जयकार ले गया है

सफलता के बेहतरीन किस्से, उनको मुबारक
किस्सों का ये दमकता दर्प, रोजगार ले गया

है बारिश में भीगने की तमन्ना, उनको मुबारक
हो खबर कि बादल मेरी आँख उधार ले गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें