आप की राय सदैव महत्त्वपूर्ण है और लेखक को बनाने में इसकी कारगर भूमिका है।
ये किसके दम से तेरा कारोबार चला करता है सियासत में औजार भी हथियार हुआ करता है
मुफलिसी का मसीहा तो बस वही हुआ करता है गर्दिश में खुद का जिस्म भी बोझ हुआ करता है
सरहद पर सवाल कि कैसे ये हाल हुआ करता है लड़ते हैं सही जो दिल उनका भी हुआ करता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें