पृष्ठ

दुआ करे कोई

अब तो बस हिम्मत की बात है, दुआ करे कोई
करिश्मा बेशक, जादूगर जो अब हुआ करे कोई
है तंगदस्ती ऐसे में, कैसे परफूल हुआ करे कोई
मुफलिसी सही, खैरात का ख्वाब हुआ करे कोई
चार दिन की चाँदनी, रात का मुसाफिर हुआ करे कोई
जिंदगी चौराहे पर, अब चार आप्शन हुआ करे कोई

परछाईं पूर्व की ओर लंबी हो रही, अनदेखी किया करे कोई 

डूबते सूरज और बढ़ती परछाई को, सलाम किया करे कोई 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें