पृष्ठ

ओ और था ये और है!

ओ और था ये और है!
-------------------
ओ दौर-ए-मुहब्बत और था ये दौर-ए-तिजारत और है
ओ दौर-ए-जियारत और था ये दौर-ए-लियाकत और है

ओ दौर-ए- हुकूमत और था ये दौर-ए-सियासत और है
ओ दौर-ए-मसरत और था ये दौर-ए- फिराकत और है

ओ दौर-ए- जम्हूरियत और था ये दौर-ए-जमूरात और है
ओ दौर-ए-अल्फाज और था ये दौर-ए-किताबत और है

ओ दौर-ए-मिलावट और था ये दौर-ए-अदावत और है
ओ दौर-ए-मजम्मत और था ये दौर-ए-हिकारत और है

ओ दौर-ए-गुफ्तगू और था ये दौर-ए-कहावत और है
ओ दौर-ए-रहमत और था ये दौर-ए-रियायत और है

ओ दौर-ए-हिफाजत और था ये दौर-ए-कयामत और है
ओ आब-ए-हयात और था ये ये दौर-ए-करामात और है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें