पृष्ठ

उन्नीस का पहाड़ा!

उन्नीस का पहाड़ा!
-----
वह कवि था।
उन्नीस का पहाड़ा पढ़ता था।
उन्नीस का पहाड़ा मायने
उन्नीस सौ सैंतालीस का पहाड़ा।
अब फिर कवि
उन्नीस का पहाड़ा पढ़ रहा है
उन्नीस का पहाड़ा।
उन्नीस का पहाड़ा मायने
अब दो हजार उन्नीस का पहाड़ा!
इस बीच कितना लोकतान्त्रिक पानी बह गया।
पानी बह गया
और बदल गया उन्नीस का पहाड़ा!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें