पृष्ठ

सुरक्षा और सम्मान : जेहि विधि राखे राम, रहिए

जेहि विधि राखे राम
———
ब्रेट वुड्स, वाशिंगटन आम सहमति और सिक्युरिटी एजेंडा को एक साथ देखने पर विश्व प्रभुओं के मिजाज, इनके विश्व दर्शन और इनकी विश्व दृष्टि का कुछ अंदाजा हो जाता है सकता है।
अब सुरक्षा एक बहुप्रयुक्त विशेष्य है —
खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि। सुरक्षा का सवाल बहुत महत्वपूर्ण है और उतना ही अबूझ भी। सुरक्षा के नाम पर हर तरह के नागरिक अधिकार या सिविल लिबर्टी, सम्मान आदि को भिन्न तरह से, अबांछित तरीके से, सीमित किया जाता है। सुरक्षा चाहिए! सुरक्षा चाहिए तो अधिकार, सम्मान आदि की संवेदनशीलता से मुक्त होना होगा। अब भला सुरक्षा किसे नहीं चाहिए। भय को मनोरम बनाने के लिए अंतर्मन में बात जमती गयी — बचानेवाला ही मारेगा —मारनेवाला ही बचाएगा। कुल जमा — जेहि विधि राखे राम, रहिए! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें