पृष्ठ

उभय

'सेनयोरुभयोर्मध्ये रथं स्थापय मेऽच्युत' ⁠गीता में लिखा है, अर्जुन ने कृष्ण से निवेदन किया था, मेरे रथको दोनों सेनाओंके बीचमें खड़ा कीजिये। उसके बाद युद्ध हुआ। कुछ लोग खुद ही टहलते हुए गए और मध्य में ही घर बसा लिया। भू-मध्य से तब न दिखेगा, जब कोई कृष्ण दिखाये। हे तात, निवेदन है, इंतजार कीजिए कृष्ण का, दुर्घटनाग्रस्त संवेदना का समय भी दिखेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें