पृष्ठ

पीली धूप



पीली धूप

▬▬▬▬

आज फिर धरती पर फैल गई पीली धूप
पाखी सब उड़ गये, घोंसले सब खाली हैं

बहेलियों के स्वागत में मचल रही
धरती की छाती पर आज फिर पीली धूप

माटी फिर निर्गंध बनी
हवा फिर महक रही
दूब के माथे पर नाच रही पीली धूप
आज फिर धरती पर फैल गई पीली धूप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें