अनुभव और स्मृति

जीवन बहुत विचत्र है। अतीत की घटनाओं के साथ कई मधुर, तो कई कटु और दुखदाई अनुभव भी जुड़े रहते हैं। जो अनुभव कटु और दुख भरे होते हैं वे भी स्मृति में मधुर बनकर ही सुरक्षित रहते हैं और बार बार दिमाग पर दस्तक देते हैं। हमें भी चाहिए कि अतीत के कटु और दुख भरे अनुभव को उनके स्मृतिजन्य मिठास ग्रहण करने की कोशिश करें। कटु और दुख भरे अनुभवों के स्मृतिजन्य मिठास में जीवन का आनंद छिपा रहता है। इस आनंद को हासिल करना एक कला है।