अपनी ओर से क्या कहूँ, अब वक्त के आखिर में
दर्द है कि हरर्र कर उठता है, दिल-ए-काफिर में
बेकसी, मुफलिसी ही मिली जनतंत्र के जागीर में
रहा नदारद है तो वही अव्वल हुजूर-ए-हाजिर में
सुना है बुद्ध ठहरे थे जरूर रुके नहीं थे राजगीर में
फिक्र! थोड़ी सलाहियत है बची फन के माहिर में
मेरे वजूद का क्या यह गिरवी है दस्त-ए-जाकिर में
ढूढ़ते सबूत बातों में देखते नहीं नजर-ए-हाजिर में
मैं खोया रहा हुस्न के सितम और पनाह के तासीर में
मेरे जिक्र की वजह है कोई नहीं, जिक्र-ए-नासिर में
अपनी ओर से क्या कहूँ, अब वक्त के आखिर में
दर्द है कि हरर्र कर उठता है, दिल-ए-काफिर में
दर्द है कि हरर्र कर उठता है, दिल-ए-काफिर में
बेकसी, मुफलिसी ही मिली जनतंत्र के जागीर में
रहा नदारद है तो वही अव्वल हुजूर-ए-हाजिर में
सुना है बुद्ध ठहरे थे जरूर रुके नहीं थे राजगीर में
फिक्र! थोड़ी सलाहियत है बची फन के माहिर में
मेरे वजूद का क्या यह गिरवी है दस्त-ए-जाकिर में
ढूढ़ते सबूत बातों में देखते नहीं नजर-ए-हाजिर में
मैं खोया रहा हुस्न के सितम और पनाह के तासीर में
मेरे जिक्र की वजह है कोई नहीं, जिक्र-ए-नासिर में
अपनी ओर से क्या कहूँ, अब वक्त के आखिर में
दर्द है कि हरर्र कर उठता है, दिल-ए-काफिर में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें