प्रफुल्ल कोलख्यान Prafulla Kolkhyan
मैं सिरहाने से, लिपटकर रोता हूँ
अपने पैर, अपने आँसू से धोता हूँ
अपने जागरण में, बेहिस सोता हूँ
तेरे साथ पाता, सपनों में खोता हूँ
चैत पूनो रात, दिन का अजोता हूँ
शामिल हूँ, हाँ सच पर अनोता हूँ
एक मुल्क, कंधों पर जिसे ढोता हूँ
रे सम किधर, बस महज झौता हूँ
अपने पैर, अपने आँसू से धोता हूँ
एक मुल्क, कंधों पर जिसे ढोता हूँ
मैं सिरहाने से, लिपटकर रोता हूँ
अपने पैर, अपने आँसू से धोता हूँ
अपने जागरण में, बेहिस सोता हूँ
तेरे साथ पाता, सपनों में खोता हूँ
चैत पूनो रात, दिन का अजोता हूँ
शामिल हूँ, हाँ सच पर अनोता हूँ
एक मुल्क, कंधों पर जिसे ढोता हूँ
रे सम किधर, बस महज झौता हूँ
अपने पैर, अपने आँसू से धोता हूँ
एक मुल्क, कंधों पर जिसे ढोता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें